Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव निवासी शहीद जवान वीरेंद्र अधाना का पार्थिव शरीर आज यहां पहुंचा। जहां तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर के भाई सुधीर नागर ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। अधाना रायपुर में पोस्टेड थे, जहां वह दो दिन पहले शहीद हो गए थे।
यहां पहुंचे सुधीर नागर ने शहीद जवान के परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि होनी को कोई नहीं टाल सकता लेकिन देश के लिए शहीद होना सबके भाग्य में नहीं होता है। हमारा भाई देश के लिए शहीद हुआ है, उसकी शहादत पर हमें फख्र है। आज पूरा देश उनका ऋणी हो गया है। श्री नागर ने कहा कि तिगांव की धरती हमेशा से ही वीरों के लिए जानी जाती है। यहां के बच्चों में शूरवीरता अंदरूनी गुण है। जिसका बखान करने का समय नहीं है लेकिन जब भी देश ने पुकारा हमने हमेशा सीना सामने किया है। उन्होंने इस समय में हर प्रकार से परिजनों के साथ खड़े होने की बात कही।