Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में संभार्य फाउंडेशन, नगर निगम व सर्वोदय फाउंडेशन की तरफ से आयोजित किए जा रहे 75 दिवसीय मेगा इवेंट के तहत रविवार रात को सूफी नाइट का आयोजन किया गया। सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल के सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम की शुरूआत वंदेमारम् गीत के साथ हुई। लगभग डेढ़ घंटे चला संगीतमय कार्यक्रम ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। यह मेगा इवेंट फरीदाबाद इंडस्ट्री असोसिएशन व जुनेजा फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
सूफी नाइट के दौरान मंजीत तंवर व उनकी टीम ने प्रस्तुतियां दी। उन्हाेंने वंदेमातरम् गीत के साथ इवेंट की शुरूआत की और कई देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी। ‘चिट्टी आई है’ गीत ने लोगों की आंखों को नम करने का काम किया। इसके बाद उन्होंने गजलें व कव्वालियां प्रस्तुत कर महफील को सूफियाना बना दिया। ‘भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं’ गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक देशवाल ने बताया कि इस मेगा इवेंट के तहत 15 अगस्त तक पड़ने वाले सभी शनिवार व रविवार को इसी तरह के बड़े इवेंट आयोजित किए जाएंगे। संयोजक अंशु गुप्ता ने बताया कि बड़े इवेंट के साथ हम रोजाना अलग – अलग जगहों पर जाकर जनजागरूकता से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित कर रहे हैं। इसके तहत सोमवार को इवेंट के 12वें दिन सेक्टर 8 में म्यूजिक बेंड व नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। मौके पर जुनेजा फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय जुनेजा, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता महेश वर्मा, साधना आदि मौजूद रहे।