Connect with us

Faridabad NCR

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 जून। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा व शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से दिनांक 12.06.2023 से दिनांक 21.06.2023 तक ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर तथा महानिदेशक अमित कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देश यह आयोजन पूरे हरियाणा में मंडल स्तर पर सरकारी स्कूलों में पर किया गया। इस कार्यशाला में 6वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को निशुल्क हरियाणवी नृत्य, लोक संगीत, रंगमंच व चित्रकला से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की रंगमंच अधिकारी श्रीमती तान्या जी.एस. चौहान ने बताया कि हमने पूरे हरियाणा में जो कार्यक्रम किया उसके प्रति बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला, जिससे बच्चों के अंदर छिपी कला को निखारने का कार्य किया हम उम्मीद करते है कि आने वाले समय मे बच्चे रंगमंच की ओर प्रोत्साहित होंगे और इस कला के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को निखारेंगे। रंगमंच के क्षेत्र मे लघु नाटिका आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित है।

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की संगीत अधिकारी डॉ. दीपिका रानी ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी हरियाणा राज्य के लोक संगीत से अनभिज्ञ है। इन कार्यशालाओं के माध्यम से बच्चे लुप्त हो रहे लोक संगीत के प्रति जागरूक होंगे। विभाग की ओर से भविष्य मे भी इस प्रकार की बहुमूल्य कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। हमें उम्मीद है कि जैसा कि बच्चों के माता-पिता से वार्तालाप की गई। उन्होंने भी इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि इस कार्यक्रम में बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारा है। हम उम्मीद रखते है कि इस कार्यशाला में बच्चों ने हरियाणवी संस्कृति को उजागर करने में अहम भूमिका निभाई है।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अजरौंदा, सेक्टर-15 फरीदाबाद की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम तनेजा ने बताया कि कार्यशाला में भाग लेने वाले विद्यार्थी ने विभिन्न कलाओं मे स्वयं को निखारा है व हरियाणवी संस्कृति को भी अपने जीवन मे संजीवन करने का कार्य किया है। प्रधानाचार्य ने कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन करना एक सराहनीय कदम है। हम कामना करते है कि विभाग भविष्य में भी इस प्रकार के प्ररेणा पदक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com