Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 फरवरी। बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए भी सूरजकुंड मेला अपना अहम योगदान दे रहा है। इसके लिए पर्यटन निगम और शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं। मेले में नाट्यशाला को स्थापित कर हर रोज अलग-अलग स्कूलों के छात्र-छात्राओं के हुनर को निखारा जा रहा है। शनिवार को मेला परिसर की नाट्यशाला में फूड विदाउट फायर तथा जूनियर एवं सीनियर वर्ग में कॉलेज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।
फूड विदाउट फायर प्रतियोगिता में बोहरा पब्लिक स्कूल की मुस्कान ने प्रथम, मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की उन्नति से द्वितीय और केंद्रीय विद्यालय एनआईटी-3 के विद्यार्थी भाविन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी प्रतियोगिता में श्री सनातन धर्म स्कूल की लक्ष्मी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इसी प्रकार कॉलेज मेकिंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आकांक्षा ने प्रथम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मोहित ने द्वितीय और मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी लडिला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में कॉलेज मेकिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में आइडियल पब्लिक स्कूल की भाव्या ने पहला, मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल की अकक्षिता ने दूसरा और आइडियल पब्लिक स्कूल के विनय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।