Connect with us

Faridabad NCR

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला-एमडी नीरज कुमार ने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पवेलियन में मनाया महाशिवरात्रि पर्व

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 फरवरी। हरियाणा टूरिज्म निगम के एम.डी. नीरज कुमार ने आज महाशिवरात्रि के मौके पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पवेलियन का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने सभी को महाशिवरात्रि की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विश्व शांति का संदेश दे रहा है। यह मानवता के लिए सबसे बड़ी सेवा होती है। उन्होंने सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में संस्था द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए उनका आभार जताया।
36 वें इंटरनेशनल सूरजकुंड हैंडीक्राफ्ट में ब्रह्माकुमारीज सेक्टर-21 डी की ओर से बी.के. डा. राम कुमार भाई के द्वारा ड्रग डी-एडिक्शन की दवाइयां फ्री में वितरण की जाती हैं।
इस मौके पर एम.डी. डा. नीरज कुमार ने परमात्मा शिव का ध्वज लहराया। साथ ही मेडिटेशन भी किया और ओरा भी चेक कराया। आध्यात्मिक प्रदर्शनी को भी समझा। उन्होंने कहा कि आज बहुत ही स्पेशल दिन है, जिसमें पहली बार शिवरात्रि का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाने का अवसर मिला। साथ ही राजयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ। उनके साथ डी.एम. उमाशंकर भारद्वाज हरेंद्र यादव भी थे। इस मौके पर बी. के. प्रीति दीदी, बी.के. रंजना दीदी, बी.के. मोनिका बहन एवं समस्त बी.के. भाई-बहन उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com