Faridabad NCR
सूरजकुंड मेला कला और संस्कृति का बेजोड़ संगम : सोनल गोयल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 31 मार्च। आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे 35 वे अंतर राष्ट्रीय शिल्प मेले में गुरुवार की शाम आयोजित सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। त्रिपुरा सरकार की रेजिडेंट कमीश्नर सोनल गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। श्रीमती काजल रूरल इलेक्ट्रिकल कारपोरेशन भारत सरकार और हरियाणा पर्यटन निगम के एमडी डॉ नीरज कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यकर्मो का आयोजन हुआ।
बॉक्स :
मालदीव के कलाकारों ने गीत और डांस की प्रस्तुति से बांधा समां
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मालदीव देश के कलाकारों ने हिंदी गीतों पर जमकर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों ने जब कोई राह ना पाए, मेरे संग आए, मेरी दोस्ती-मेरा प्यार,तेरे रश्के कवर आदि गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरी। उन्होंने धडकने चुराने लगे जरा जरा,वदन पे सितारे लपेटे हुये सहित अन्य गीतों से कार्यकर्मो का समां बांधा।
बॉक्स :
इन गणमान्य व्यक्तियो की रही मौजूदगी
इस मौके पर सेवा भारती संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुधीर जी,पराग अभ्यंकर जी,आवास बोर्ड हरियाणा के पूर्व चेयरमैन और बीजेपी महासंपर्क अभियान के अध्यक्ष सुदीप जोशी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।