Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, शाखा-फरीदाबाद के एक पारितोषक वितरण समारोह में माननीय जिला उपायुक्त महोदय जितेन्द्र यादव द्वारा सुशील कण्वा प्रधानाचार्य को सम्मान पाने का अवसर मिला।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, शाखा-फरीदाबाद द्वारा अक्टूबर व नवम्बर माह 2021 के दौरान जिला स्तरीय, मण्डल स्तरीय व राज्य स्तरीय बाल महोत्सव 2021 का आयोजन किया। इस दौरान सुशील कण्वा प्रधानाचार्य ने बतौर नोडल अधिकारी शिक्षा विभाग व निर्णायक मंडल में अहम भूमिका निभाई। जिसके लिए जिला उपायुक्त फरीदाबाद जितेंद यादव ने आज बाल भवन परिसर फरीदाबाद में भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री व समस्त बाल भवन के पदाधिकारियों का हार्दिक आभार।