Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 मार्च। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ की मनोनीत वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता द्वारा चंडीगढ़ में अपने पद का कार्यभार संभालने के बाद वीरवार को प्रथम दौरा सेक्टर-12 स्थित जिला रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय का किया गया। इस अवसर पर सुषमा गुप्ता का जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार, डॉ. एम.पी. सिंह (विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन), सहसचिव बिजेंद्र सौरोत, जिला प्रशिक्षण अधिकारी इशांक कौशिक, सहायक पुरुषोत्तम सैनी, उपसंरक्षक बीरेंद्र गौड़, सर्व मास्टर ट्रेनर दर्शन भाटिया तथा स्वावलंबन ट्रस्ट की अध्यक्ष मेघना श्रीवास्तव सहित कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि नव मनोनीत हरियाणा वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता फरीदाबाद जिला रेडक्रॉस सोसायटी से वर्षों से जुडी हुई है और रेडक्रॉस के विभिन प्रोजेक्ट्स में कार्यकारणी सदस्य के रूप में कार्य करती रही हैं। इससे पहले वे हरियाणा राज्य कार्यकारणी की सदस्य रही हैं।
इस मौके पर थैलेसीमियाग्रस्त लोगों के लिए रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सुषमा गुप्ता द्वारा किया गया। उनके द्वारा रेडक्रॉस के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व स्वयंसेवी संस्थाओं की एक मीटिंग ली गई, जिसमें जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार के साथ सभी ने इस बारे में चर्चा की कि किस प्रकार फरीदाबाद रेडक्रॉस की गतिविधियों को और अच्छे तरीके से चलाया जाए। सुषमा गुप्ता द्वारा इस बात का आश्वासन दिया गया कि फरीदाबाद रेडक्रॉस द्वारा संचालित प्रोजेक्टों और गतिविधियों को और बेहतर ढंग से चलाने में वे पूर्ण सहयोग करेंगी। इस मौके पर सुषमा गुप्ता ने करोना वायरस के चलते लोगों को जागरूक किया और वहां पर मौजूद सभी लोगों को मास्क देकर उन्हें अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ करने की सलाह दी।
इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने बताया कि थैलीसीमिया वह भयंकर बीमारी है जिसमें बच्चों का खून नहीं बनता तथा जो लोग रक्तदान करते हैं उन पर थैलीसीमिया पीडि़त बच्चों का जीवन निर्भर करता है। इन बच्चों को आने वाले समय में रक्त की कमी ना हो। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी भी नहीं आती, इससे जहां हम इन बच्चों की ङ्क्षजदगी बचाने में सहायता करेंगे वही रक्तदाता को भी बहुत-सी बड़ी-बड़ी बीमारियों से छुटकारा मिलता है।
इस मौके पर इंटरनेशनल ताइक्वांडो मेडलिस्ट व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम की ब्रांड एम्बेसडर मिस यशिका भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने उपस्थित जनों को प्रोत्साहित करते हुए सभी से रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते देश में महामारी की स्थिति बनी हुई है। थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों को रक्त नहीं मिल पा रहा है। उन्हें रक्त मुहैया करवाने के उद्देश्य से ही यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।