Connect with us

Faridabad NCR

स्वामी दयानंद सरस्वती जन्मोत्सव पखवाड़े का सप्तम दिवस

Published

on

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद में महाविद्यालय आर्य समाज इकाई एवं संस्कृत छात्र परिषद के संयुक्त तत्वाधान में मनाए जा रहे स्वामी दयानंद जन्मोत्सव पखवाड़े के आज सातवें दिन बी बी ए विभाग के द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में बी बी ए विभाग की विभागाध्यक्षा मैडम अंकिता मोहिंद्रा के साथ मैडम मोनिका राय, मैडम शिवानी हंस, मैडम स्नेहलता, मैडम रीटा एवं मैडम रूपल आदि के साथ विभाग के विद्यार्थी भी मौजूद रहे। संस्कृत विभागाध्यक्ष एवं इस पखवाड़े के संयोजक डॉ अमित शर्मा ने यज्ञ के आचार्य का पद अलंकृत किया तथा स्वामी दयानंद के उपकार विषय को लेकर एक लघु व्याख्यान भी दिया। मैडम अंकिता मोहिंद्रा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किस प्रकार स्वामी दयानंद सरस्वती ने पाखंड को छोड़कर सच्चे ईश्वर की खोज में अपने जीवन के सभी ऐशो आरामों को त्याग दिया और एक सन्यासी का जीवन बिताया। विद्यार्थियों को भी चाहिए कि वे स्वयं को समझें और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें। कामयाबी एक दिन अवश्य ही मिलेगी। सभी प्राध्यापकों ने आगामी परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को अपनी शुभ कामनायें दी। इसके पश्चात सभी ने योगाचार्य उमेश कुमार एवं योग के विद्यार्थियों  के साथ मिलकर सूर्य नमस्कार आसन किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com