Faridabad NCR
बायोगैस प्लांट लगवाने पर लें अनुदान: डीसी विक्रम सिंह
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 06 जून। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा जिला में बायोगैस के 6 प्लांटो पर अनुदान का देने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की और से नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के बायो एनर्जी प्रोग्राम के तहत जिला फरीदाबाद में 6 बायोगैस प्लांटो में से 3 सामान्य श्रेणी व 3 अनुसूचित जाति पर योजना के तहत बायोगैस अनुदान का लक्ष्य किया गया है।
सहायक कृषि अभियंता विजय कुमार यादव ने बताया कि इसके अलावा 4 बायो गैस प्लांट का अलग से लक्ष्य रखा गया है। जिसमें शौचालय का साथ होना अनिवार्य है। उन्होंने आगे बताया कि इच्छुक किसानों को प्लांट लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कराना होगा तथा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्लांट लगवाए जायंगे। प्राकृतिक खेती के लिए बायोगैस का प्रयोग बढ़ रहा है। बायो गैस से प्राप्त सैलरी को किसान खाद के रूप में प्रयोग कर रहे है। बायोगैस संयंत्र स्वच्छता के साथ-साथ वातावरण को शुद्ध रखने में भी सहायक है। घरेलु प्रयोग के लिए छोटे प्लांट (2 से 6 घन मीटर) भी लगाये जा रहे हैं। इन प्लांटों पर सरकार की तरफ से अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत 1 घन मीटर क्षमता का प्लांट लगाने पर अनुसूचित जाति व जनजातियों को 17000/-रू व सामान्य वर्ग को 9800/- रु की धनराशि का अनुदान दिया जाता है। वहीं 2 से 4 घन मीटर क्षमता का प्लांट लगाने पर अनुसूचित जाति व जनजातियों को 22000/- तथा सामान्य वर्ग को 14350/- रुपये की धनराशि और 6 घन मीटर पर एमसी-एसटी को 29250/- रु तथा सामान्य वर्ग को 22750/- रु की धनराशि का अनुदान का लाभ दिया जाएगा।