Faridabad NCR
प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ एनजीटी के नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें: विक्रम सिंह
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 24 अगस्त। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि जिला में प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ एनजीटी के आदेशानुसार सक्चत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग शहर के सभी होटलों, बैंक्वेट हॉल व उद्योगों की जांच करें और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे। उपायुक्त विक्रम सिंह गुरुवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व पर्यावरण संरक्षण से जुड़े मामलों की समीक्षा कर रहे थे।
उपायुक्त ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सैपी (सीईपीआई) एक्शन प्लान व एन कैप एक्शन प्लान पर तुरंत काम शुरू करें। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम व प्रदूषण नियंत्रण विभाग सभी बड़े अस्पतालों का निरीक्षण करें। इस दौरान यह देखें कि बायो मेडिकल वेस्ट का सही ढंग से निस्तारण हो रहा है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अस्पतालों का बायो मेडिकल वेस्ट एक ही एजेंसी द्वारा एकत्रित किया जाता है। इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि इस वेस्ट का जहां अंत में निस्तारण जहां अवश्य निरीक्षण किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग टैंकरों से शौचालयों का वेस्ट इकट्ठा कर रास्तों पर डाल देते हैं अथवा सीवरों में डाल देते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में सक्चत कार्रवाई की जाए।
मीटिंग में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव आंतिल, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, सीटीएम अमित मान, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आरओ आकांक्षा तंवर सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।