Connect with us

Faridabad NCR

पहली प्राथमिकता हो अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना : राजेश नागर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : तिगांव के विधायक राजेश नागर ने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना पहली प्राथमिकता बनाना होगा। तभी हम परिवार, समाज और देश का ख्याल रख पाएंगे। वह सेक्टर 28 आरडब्ल्यूए द्वारा आयोजित दांच उपचार शिविर के उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। शिविर में रक्त एवं आंखों की भी जांच की गई।
सेक्टर 28 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित शिविर का उद्घाटन करने के बाद विधायक राजेश नागर ने लोगों से उनकी स्थानीय मांगों के बारे में भी जानकारी एकत्रित की। नागर ने कहा कि हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहना चाहिए। उन्होंने का कि हम बहुत अच्छे विचारों वाले व्यक्ति हो सकते हैं, हम बहुत अच्छे सामाजिक विचारों और कर्म करने वाले व्यक्ति हो सकते हैं लेकिन यदि हमारा स्वास्थ्य अच्छा नहीं होगा तो हम उन कार्यों को बेहतरी के साथ नहीं कर सकेंगे। इसके लिए हमें खुद को स्वस्थ रखना चाहिए। नागर ने कहा कि मैं देखता हूं कि लोग अपने दांतों के स्वास्थ्य के प्रति बहुत लापरवाह होते हैं जबकि यह हमारे पूरे व्यक्तित्व का आईना होता है।
उन्होंने शिविर में आए क्लोव डेंटल के चिकित्सकों का भी धन्यवाद किया कि वह इतने भौतिक समय में भी लोगों के निशुल्क जांच करने के लिए आए हैं। इन समाजिक कार्यों का उन्हें अवश्य ही लाभ पहुंचेगा। विधायक नागर ने बताया कि राज्य की सरकार ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बहुत तरक्की की है। इसके लिए न केवल पहले से संचालित स्थापित सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं में बढ़ोतरी की है बल्कि स्वास्थ्य सेवा में संलग्न स्टाफ में भी बड़ी बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही मिशन इंद्रधनुष के जरिए बच्चों के जीवन की सुरक्षा और आयुष्मान योजना के द्वारा बड़ी जनसंख्या के स्वास्थ्य की रक्षा की जा रही है।
इससे पहले यहां पहुंचने पर विधायक राजेश नागर का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। नागर ने स्वंय भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस अवसर पर विक्रम कपूर, मनमोहन सोमानी, दीपक लाहड़ी, संदीप मित्रा, वीके सिक्का, दुष्यंत कौशिक, विकास लाम्बा, श्याम पेरिवाल, विजय गोयल, संजीव मदान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com