Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह ने निर्देश दिए कि सभी थानों और चौकियों कि रविवार को सफाई की जाएगी। सभी पुलिसकर्मी मिलकर अपने अपने थाने चौकियों की सफाई करेंगे पौधों की देखभाल करेंगे और नए पौधे भी लगाएंगे
श्री ओपी सिंह ने बताया कि सफाई हमारे दैनिक जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है स्वच्छता मानव जीवन का एक मूलभूत आधार है जो इंसान को की सभ्यता को दर्शाता है
आगे बताते हुए श्री ओपी सिंह ने कहा कि जैसे हम अपने घरों में साफ सफाई का ध्यान रखते हैं ठीक वैसे ही हमें अपने कार्यस्थल को भी स्वच्छ और सुंदर रखना चाहिए
स्वच्छता इंसान के अच्छे व्यक्तित्व को प्रदर्शित करती है कार्यस्थल यदि स्वच्छ होगा तो पुलिसकर्मियों का अपने कार्यस्थल पर रहने का भी मन करेगा और वह अपने कर्तव्यों को अच्छे से निभा सकेंगे
दूसरी ओर वही अगर हमारे कार्य स्थल पर गंदगी फैली रहेगी और स्वच्छता नहीं होगी तो ना ही अपने कार्यस्थल पर जाने का मन करेगा और ना ही वहां पर रहकर कार्य करने का
श्री सिंह ने अपने सभी पुलिसकर्मियों को हिदायत दी की आप अपने थाने चौकियों में पेड़ पौधों का भी खास ध्यान रखें क्योंकि पेड़ पौधे भी हमारे पर्यावरण का एक महत्वपूर्ण अंग है नए पेड़ पौधे लगाना और उनकी देखभाल करना भी हमारा एक नैतिक कर्तव्य है
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सप्ताह के प्रत्येक रविवार को सुबह उठकर सबसे पहले पुलिस कर्मचारी अपने कार्यस्थल की साफ सफाई करेंगे और अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर देश की सेवा करेंगे।