Faridabad NCR
ग्राम छायंसा में हुआ प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 सितंबर। शहीद दिवस के अवसर पर युवा सेवा संगठन द्वारा गांव छाँयसा में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अपने भविष्य के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। गांव छाँयसा में नौजवानों के रोजगारोन्मुखी भविष्य को लेकर यह पहला आयोजन था जिसमें सेना, पुलिस और प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में दर्शन गौड़ प्रथम स्थान व तरुण भारद्वाज दूसरे स्थान पर रहे जबकि कुमारी आशा तीसरे स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार के लिए समान अंक लेकर आये कुमारी अनुराधा व दीपक को चुना गया। प्रतियोगिता का आयोजन युवा सेवा संगठन की शाखा छायंसा के अध्यक्ष गोविंद गांधी व महासचिव सतीश भाटी द्वारा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीरेन्द्र गौड थे तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश भाटी, पूर्व अध्यक्ष चंद्र सेन शर्मा, नेहरू युवा केंद्र के जिला सयोंजक सतपाल भाटी, पूर्व सरपंच व समाजसेवी राजेश पहलवान, नेहरू कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य भीमसेन मल्होत्रा, शिक्षक अशोक कुमार, नरसिंह, अमित भाटी, लक्ष्मण ठाकुर, उमेश कुमार व काउंसिल इंडिया के संस्थापक साइकोलॉजिस्ट बॉबी भाटी मुख्य तौर पर मौजूद रहे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रारूप से रूबरू कराना एवं उनमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए आत्मविश्वास बढ़ाना था ताकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में उन्हें कोई कठिनाई ना आए। इस अवसर पर सफल हुए सभी पांच प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए तथा इन सभी प्रतिभागियों की तैयारी में अपना शैक्षणिक योगदान करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि बीरेन्द्र गौड़ ने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं तथा उनकी तैयारी में लगे सभी शिक्षकों और बुद्धिजीवियों का उनके भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि युवा सेवा संगठन भविष्य में अपनी सभी शाखाओं में ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाएगा जिससे नौजवानों के भविष्य बेहतर बनाया जा सके।