Connect with us

Faridabad NCR

आर्टमिस अस्पताल के सहयोग से टीबी जागरूकता अभियान का शुभारंभ : संजीत कुमार सिंह

Published

on

Spread the love

Gurugram Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आर्टमिस अस्पताल के सहयोग से टीबी जागरूकता अभियान का शुभारंभ सोमवार को हुआ। विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें नेत्र जांच शिविर में सैकड़ों की तादाद में लोगों ने अपना नेत्र जांच कराई । निशुल्क चश्मों का वितरण किया गया । स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ों लोगों ने जांच कराई और निशुल्क दवाइयों का वितरण किया। ब्लड डोनेशन कैंप में लगभग 100 लोगों ने रक्तदान किया साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने लिए लोगों ने पुरस्कार जीते। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणा कला परिषद के सहयोग से राष्ट्रपति अवॉर्डी श्री महावीर गुड्डू जी एवं टीम ने शिरकत किया। कार्यक्रम में it’s a FIGHTBack कैलेंडर प्रमोचन किया गया।
इस दौरान उप चिकित्सा निदेशक एवं अध्यक्ष – रक्त केंद्र एवं आधान डॉ. (ब्रिगेडियर) अनिल खेत्रपाल, लेफ्टिनेंट सरस मलिक, श्री असगर अली, विक्रांत खंडेलवाल (संगठन मंत्री, भारत विकास परिषद्), डॉ. श्याम लाल,‌ राजस्थान परिवार सेवा संस्था के अध्यक्ष पवन शर्मा, सत्य प्रकाश जरावता विधायक पटौदी,‌ चंडीगढ़ पीजीआई कार्डियोलॉजी विभाग से अमित राधे राधे, ‌जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, लायंस क्लब के चेयरमैन आर.पी हंस उपस्थित थे।
कार्यक्रम में पूरणमल बाबा मंदिर कमेटी के सभी सदस्य ने अपना जोरदार सहयोग दिया । इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रशंसा पत्र दिया गया, जिसमें हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सरदार सतनाम सिंह संधू, पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, मानव विकास समिति चंडीगढ़ के अध्यक्ष, फादर जेम्स गिन विजंस्प्रिंग फाउंडेशन तथा ग्लोकल बोध सम्मिलित रहे। गुरुग्राम से डिस्ट्रिक्ट डीटीओ डा. केशव, कासन पीएससी से डा. संदीप जी वह उनके टीम ने मेडिकल कैंप में सहयोग किया। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोगी के रूप में द यूनियन के श्रीजा, डॉ. मिदयून, देश हित फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह, आईटी प्रमुख गौरव सिंह गिरधर, फाउंडेशन के सभी सदस्य एवं गांव कासन, खोह, नवादा की पंचायत और अभी स्कूलों के बच्चों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई
कार्यक्रम की समाप्ति के दौरान क्षेत्र के सभी अध्यापकों व आशा बहनों को स्मानित किया गया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com