Faridabad NCR
शिक्षकों और कर्मचारियों ने पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 अगस्त। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद में आज विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी संघों एवं कर्मचारी कल्याण इकाईयों ने पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया। पौधारोपण अभियान में हिस्सा लेने वालों में संघ एवं इकाईयों में विश्वविद्यालय की फैकल्टी एसोसिएशन, नाॅन टीचिंग इंप्लाइज एसोसिएशन, वर्कशाप इंप्लाइज एसोसिएशन, स्टाफ वेलफेयर सोसाइटी, स्टाफ क्लब और लेडिज क्लब के सदस्य शामिल रहे।
इस अवसर समाज सेवी श्री गंगा शंकर मिश्र ने भी कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर की उपस्थिति में पौधारोपण किया। श्री गंगाशंकर मिश्र ने विश्वविद्यालय की हरित पहल की सराहना की और कहा कि वर्तमान परिदृश्य में पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन से निपटने की गहन आवश्यकता है। कुलपति प्रो. तोमर ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को पौधारोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। पौधारोपण अभियान का आयोजन डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. मनीश वशिष्ठ की देखरेख तथा पर्यावरण विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ. रेणुका गुप्ता के संयोजन में डीएसडब्ल्यू एवं वसुंधरा ईको क्लब के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर विभिन्न संघ एवं इकाईयों के उपस्थित पदाधिकारियों में फैकल्टी एसोसिएशन से डॉ. निखिल देव गर्ग, डॉ. भूपिंदर सिंह और डॉ. हरीश कुमार, कर्मचारी संघ से श्री राजदीप और श्री ओम प्रकाश कौशिक, वर्कशॉप एसोसिएशन से श्री विजय, श्री अवनीश, श्री कृष्ण, स्टाफ वेलफेयर सोसाइटी से श्री संजय उपाध्याय और श्री भारत भूषण, स्टाफ क्लब से डॉ. अंजू गुप्ता, डॉ. सूरज गोयल और डॉ. सोनिया बंसल, लेडीज क्लब से डॉ. नीलम तुर्क, डॉ. रश्मी पोपली, डॉ. प्रीति सेठी, श्रीमती ज्योति मोर, श्रीमती कुसुम अरोड़ा तथा डॉ. अनिता गिरधर शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में पौधारोपण अभियान का आयोजन दूसरे चरण के ‘हरियाली पर्व’ के अंतर्गत किया जा रहा है। इस अभियान में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा विविध क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाता है।