Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 सितंबर। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षकों की भूमिका को मान्यता देते हुए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय स्टाफ क्लब तथा डीन स्टूडेंट वेलफेयर द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने की। कार्यक्रम सरस्वती वंदना केे साथ प्रारंभ हुआ। कुलपति ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन एवं प्रसंगों का उल्लेख किया। कार्यक्रम में सभी डीन, विभागाध्यक्षों एवं संकाय सदस्यों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रो. तोमर ने सभी संकाय सदस्यों को बधाई दी और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। अपने संबोधन में कुलपति ने प्रौद्योगिकीय बदलावों के साथ शिक्षकों की बदलती भूमिका पर भी बल दिया। प्रो. तोमर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों के बीच भाईचारे और सद्भाव को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने स्टाफ क्लब के सदस्यों से अन्य सभी आयोजनों और त्योहारों को समान उत्साह के साथ मनाने का आग्रह किया। विश्वविद्यालय में ऐसी संस्कृति छात्रों में भी ऐसी भावना पैदा करेगी, तभी स्टाफ क्लब का उद्देश्य सार्थक होगा।
इस अवसर पर स्टाफ क्लब की संरक्षक श्रीमती स्वीटी तोमर तथा कुछ अन्य संकाय सदस्यों ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम के अंत में स्टाफ क्लब कमेटी के अध्यक्ष प्रो. तिलक राज ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संकाय सदस्यों का आभार व्यक्त किया।