Faridabad NCR
सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में पूर्ण हर्षोल्लास से शिक्षक दिवस मनाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : दयालबाग स्थित सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। इस दिन की शुरुआत शिक्षकों के प्रति सहयोग को बढ़ावा देने और भविष्य की पीढय़िों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शिक्षकों के महत्व के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना, प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रता सिंह, उपप्रधानाचार्या श्रीमती नंदा शर्मा व एकेडमिक हेड श्रीमती कविता शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु: श्लोक द्वारा की गई। कार्यक्रम में शिक्षक बने सभी बच्चों ने अपने अपने शिक्षक गणों को पुष्प व पेन देकर उनका अभिनंदन किया व शिक्षकों ने भी अध्यापक व अध्यापिकाएं बने बच्चों को चॉकलेट देकर उन्हें अग्रसर होने की शुभकामनाएं दी। बच्चों ने शिक्षकों के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस उपलक्ष्य पर सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और बताया कि शिक्षक ही हमारा मार्गदर्शक होता है जो हमें सफलता की और निरंतर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज में अच्छे इंसान बनने और देश के अच्छे नागरिक बनने में हमारी मदद करता है क्योंकि अध्यापक जानते हैं कि विद्यार्थी देश का भविष्य है। उन्होंने सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए ढेरों शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती शुभ्रता सिंह ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए शिक्षा का महत्व बताया और शिक्षकों व छात्रों को शिक्षा की नई नीतियों के विषय में बता कर प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि गुरु का स्थान सबसे ऊपर है ।आज समाज को नव निर्माण की आवश्यकता है और उस नव निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है क्योंकि शिक्षक ही सही कर्तव्यों का ज्ञान करा कर विद्यार्थियों को एक सच्चा व नेक नागरिक बनने में उनकी सहायता करते हैं। शिक्षकों का सदा सम्मान करें, अनुशासित रहें एवं उन्नति के पथ पर अग्रसर रहें।