Connect with us

Faridabad NCR

साई धाम में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, फरीदाबाद के 11 शिक्षकों को मिला साई धाम ज्ञान पुरूस्कार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर 86 स्थित साई धाम में शिक्षक दिवस कार्यक्रम बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया। हर साल की तरह इस साल भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले फरीदाबाद के 11 विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों को साई धाम ज्ञान पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम क प्रारंभ में मुख्य अतिथि उपमा अरोड़ा जिला विकास व पचायत अधिकारी, पलवल और डॉ रश्मि चावला एसोसिएट प्राफेसर, जेसी बोस विश्वविद्यालय, फरीदाबाद को बाबा का अंगवस्त्र और साई प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। साई धाम द्वारा किये जा रहे जन कल्याण के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उपमा अरोड़ा ने कहा कि आज समाज को साई धाम जैसी संस्थाओं की आवश्यकता है। साई धाम अपने छात्रों को न केवल शिक्षित कर रहा है बल्कि संस्कारों से भी सुसज्जित करता है। उन्होंने साई धाम के संस्थापका अध्यक्ष डॉ मोतीलाल गुप्ता को इंगित करते हुए कहा कि बाबू जी का जीवन हम सब के लिए प्ररणा का स्रोत है। कार्यक्रम में शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिन्होंने सभी का मन मोह लिया । जेसी बोस विश्वविद्यालय से आई डॉ. रश्मि चावला ने बच्चों के कार्यक्रम देखकर कहा कि साई धाम के बच्चे किसी प्राइवेट विद्यालय के बच्चों से कम नहीं हैं। यदि इन्हें सही मार्गदर्शन मिले तो ये बच्चे नऐ कीर्तिमान स्थापित करेंगे। जैसा कि गौरतलब है कि भारतवर्ष में डॉ सर्वपल्लो राधाकृष्णन के जन्म दिन (5 सितम्बर) को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। लेकिन साई धाम में सह संस्थापक स्व. कान्ता गुप्ता के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 3 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है और इस दिन फरीदाबाद के उत्कृष्ठ अध्यापकों को साई धाम ज्ञान पुरूस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस साल दिल्ली पब्लिक स्कूल से नेहा पाण्डे, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 37 शिवानी चढ्ढा, डीसी मॉडल स्कूल से श्याम सुन्दर शास्त्री, डीएवी पब्लिक स्कूल, एनएच 3 से संगीता रोय, मॉर्डन स्कूल सेक्टर 17 से मीनाक्षी कुमार, डीएवी स्कूल, सेक्टर 14 से निकिता वर्मा, मॉर्डन स्कूल सेक्टर 85 से प्रतिमा श्रीवास्तवा, वृंदा इंटरनेशनल स्कूल तरूणा सैनी, स्कॉलर प्राईड स्कूल से दीपिका यादव, रावल इंटरनेशनल स्कूल से मोनिका शोरे और शिरडी साई बाबा स्कूल से विधूषी मदान को साई धाम ज्ञान पुरूस्कार दिया गया । अवार्ड पाने वाले सभी शिक्षकों को शुभकामनायें देते हुए डा. मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि शिक्षक समाज के आधार हैं। इन्हीं के प्रयासों से देश मजबूत और आने वाली पीढियाँ सुदृढ़ बनती हैं। कार्यक्रम में 10वीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को ओएनजीसी से सेवानिवृत सी के मिश्रा ने क्रमशः 5100, 3100, 2100 रूपये का पुरूस्कार दिया। आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद प्रधानाचार्या बीनू शर्मा और रोटेरियन संदीप सिंघल न किया। कार्यक्रम का सूचारू रूप से संचालन आज़ाद शिवम दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में संदीप गुप्ता, पूनम गुप्ता, प्रदीप सिंघल, विजय लक्ष्मी, लव विज, रश्मि मिश्रा, यूएस अग्रवाल, विरेन्द्रर मेहता, पी पी पसरीजा, मनोहर पुनयानी, अनिता अमर विकास मल्होत्रा आदि शामिल हुए।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com