Faridabad NCR
लायर्स सोशल जस्टिस फोरम के बैनर तले शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : लायर्स सोशल जस्टिस फोरम के बैनर तले शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन मेट्रो अस्पताल परिसर के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप से प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा व विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजकीय रेलवे पुलिस फरीदाबाद के डीएसपी राजेश चेची ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर लायर्स सोशल जस्टिस फोरम के राजेश खटाना एडवोकेट व जेपी मार्डन स्कूल के चेयरमैन जेपी चौधरी ने आए हुए सभी अतिथियों का बुके देकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के मंच संचालन अशोक जॉर्ज ने किया।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर पर मैं अपने उन सभी गुरुजनों को नमन करती हूं, जिन्होंने हमें जीवन में सही दिशा दिखाई। शिक्षक केवल ज्ञान के दाता ही नहीं, बल्कि समाज निर्माता भी होते हैं। वे अपने परिश्रम, समर्पण और धैर्य से विद्यार्थियों के भविष्य की नींव मजबूत करते हैं। मैं स्वयं भी एक अध्यापक रह चुकी हूं, इसलिए जानती हूं कि बच्चों को पढ़ाना केवल एक पेशा नहीं, बल्कि सेवा और जिम्मेदारी है। एक अच्छा शिक्षक न केवल पाठ्य पुस्तक का ज्ञान देता है, बल्कि जीवन के मूल्यों, संस्कारों और आत्म विश्वास का संचार भी करता है। आज जब हम प्रौद्योगिकी और प्रतिस्पर्धा के युग में आगे बढ़ रहे हैं, तब शिक्षकों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। हमें चाहिए कि हम अपने शिक्षकों का सम्मान करें और उनके मार्गदर्शन को जीवन में अपनाएं। मैं सभी शिक्षकों को हृदय से धन्यवाद देती हूं और समाज के निर्माण में उनके योगदान को सलाम करती हूं।
इस अवसर पर डीएसपी राजेश चेची ने कहा कि शिक्षकों को सम्मान हमें सदैव करना चाहिए आज हम जो कुछ भी है वह गुरुजनों की बदौलत है। इसलिए गुरुजनों, मां-पिता का हमेश सह्दय से आभार व्यक्त करना चाहिए।
इस मौके पर श्रीमती सीमा त्रिखा, डीएसपी राजेश चेची ने स्कूलों से आए हुए डायरेक्टर, प्रिंसिपल्स एवं अध्यापकों तथा अन्य विशिष्ट लोगों को प्रोत्साहित किया सभी को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
लायर्स सोशल जस्टिस फोरम के चेयरमैन एवं कार्यक्रम आयोजक राजेश खटाना एडवोकेट व चेयरमैन जेपी चौधरी ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में आने पर धन्यवाद दिया। सभी अतिथियों ने शिक्षक दिवस के इस प्रोग्राम की बहुत सराहना की।
इस मौके पर नवाब इब्राहिम हैदराबाद, प्रो. आर.एन.सिंह, विकास वर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, आदित्य राजपूत एडवोकेट, राखी मां, राजेश वशिष्ठ,
सनी कपूर, जितेंद्र खटाना, ब्रह्मप्रकाश खटाना एडवोकेट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।