Faridabad NCR
‘शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर बनाते हैं देश का भविष्य उज्जवल’ : राजन मुथरेजा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : नीलम बाटा रोड स्थित दीनानाथ पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा कोषाध्यक्ष श्री राजन मुथरेजाऔर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजकुमार वोहरा ने भाग लिया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा जोरदार रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मेधावी बच्चों को और सांस्कृतिक कार्यकर्म में भाग लेने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल संचालक राकेश सचदेवा और राधा सचदेवा ने जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजकुमार वोहरा का और जिला भाजपा कोषाध्यक्ष श्री राजन मुथरेजा सहित आए सभी गणमान्य लोगों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। स्कूल संचालक राकेश सचदेवा ने इस मौके पर जानकारी दी की स्कूल पिछले 30 वर्षों से भी ज्यादा समय से बहुत ही न्यूनतम फ़ीस लेकर बच्चों को उच्च शिक्षा देने का काम कर रहा है। इस मौके पर श्री राजन मुथरेजा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज जिन बच्चों ने वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया है वह सभी बधाई के पात्र हैं श्री राजन मुथरेजा ने आने वाली परीक्षाओं को लेकर बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए मोटिवेट किया। उन्होंने कहा की देश का भविष्य केवल और केवल बच्चों आप हैं शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर बनाते हैं देश का उज्जवल’ भविष्य बनाने मैं अहम भूमिक निभाते है और दीनानाथ पब्लिक स्कूल इस काम को बख़ूबी तरह निभा रहा है। इस मौके पर एमपी सिंह, कैलाश चंदर आज़ाद, कैलाश गुगलानी, रेनू भाटिया, सुनील भाटिया, शीतु माटा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।