Faridabad NCR
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद में सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के चौथे सैशन में शिक्षकों ने प्राप्त किया व्यक्तिगत प्रशिक्षण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के आइक्यूएसी सेल के सौजन्य से आयोजित सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के चौथे दिन शिक्षक शिक्षिकाओं को बिबलोमैट्रिक एनालाइसिस तकनीकी के विषय में व्यक्तिगत प्रशिक्षण दिया गया। दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज से वाणिज्य विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर पूजा गोयल ने बतौर मुख्य वक्ता इस कार्यशाला में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला का शुभारंभ कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ सविता भगत जी और एफ डी पी के कन्वीनर एवं आइक्यूएसी के मेंबर कोऑर्डिनेटर प्रोफ़ेसर मुकेश बंसल जी ने रिसोर्स पर्सन को पुष्प भेंट कर किया। डॉक्टर पूजा गोयल ने शिक्षकों को अत्यंत सरलता से बिबलोमैट्रिक एनालाइसिस की आधारभूत जानकारी देते हुए कंप्यूटर पर आर स्टूडियो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने शिक्षकों को इस तकनीक के माध्यम से सिस्टमैटिक लिटरेचर रिव्यू पेपर लिखने की विधि समझाई। उन्होंने शोध के क्षेत्र में समकालीन विषयों एवं नए विषयों को इस तकनीक के माध्यम से ढूंढने में शिक्षकों की सहायता की। डॉक्टर पूजा गोयल महाविद्यालय के विभिन्न विभागों से उपस्थित लगभग 35 से भी अधिक शिक्षकों को उनके अपने विषय में इस तकनीक के माध्यम से एक अच्छा शोध पत्र लिखने की कला बारीकी से समझाई। कार्यक्रम का मंच संचालन वाणिज्य विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रजनी टुटेजा ने किया और अंत में आइक्यूएसी मेंबर डॉक्टर बिंदु राय ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। एफ डी पी के प्रत्येक चरण में शिक्षकों को अलग-अलग शोध करने की विधियों से परिचय कराया जा रहा है जिससे शिक्षक अच्छे शोध पत्र प्रकाशित कर शोध के क्षेत्र में योगदान दे सकें।