Faridabad NCR
जुआ खेलने व खिलाने वाले 2 आरोपियों को अपराध शाखा 65 की टीम ने किया गिरफ्तार, आरोपियों से मौके पर 11 मोबाइल,2 लेपटाप व 1 LED बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 19 दिसंबर। बता दें कि पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के नेतृत्व में फरीदाबाद की अपराध शाखाओं द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने दो जुआ खेलने व खिलाने वालों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने कार्यवाही करते हुए 18 दिसंबर को सेक्टर 78 फरीदाबाद से जुआ खेलने व खिलाने वाले 2 आरोपियों को काबू किया है। आरोपी आस्ट्रेलिया में चल रही KFC लीग के क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों में रवि खत्री वासी मकान न०1B/104 NIT फरीदाबाद व गगन कटारिया वासी मकान न० 17 ब्लॉक 7 स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी सेक्टर 31 फरीदाबाद का नाम शामिल है। आरोपियों से मौके पर 11 मोबाइल, 2 लेपटाप व एक LED टीवी बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना BPTP में जुआ अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया जाकर नियमानुसार कार्रवाई की गई।