Faridabad NCR
सिख युवकों की टीम द्वारा कोरोना महामारी के खिलाफ डयूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कोरोना महामारी के खिलाफ सडक़ों पर सीना तानकर डयूटी दे रहे पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाने के लिए आज एनएच-5 डी ब्लॉक के सिख युवकों जिनमें हरविन्द्रर सिंह, महेन्द्र सिंह, गुरविन्द्रर सिंह, सन्नी छाबड़ा राजू और एस्कार्टस यूनियन के लीगल सचिव सरदार गुरमीत सिंह ने फूलों का हार पहनाकर और तालियां बजाकर उनकी प्रंशसा की। इस अवसर पर गुरमीत सिंह ने कहा कि पुलिस नाकों पर खड़े पुलिस के जवान असली में हीरों है जो जान जोखिम में डालकर जनता की सुरक्षा में यहां खड़े है। गुरमीत सिंह ने कहा कि जनता को भी यह समझना चाहिए कि उन्हें घर से नहीं निकला है और अगर जरूरी काम से जाना भी है तो सरकारी गाईडलाइन का पालन करते हुए जाना है। सरदार हरविन्दर सिंह और गुरविन्दर सिंह ने कहा कि कोरोना से हम सभी को मिलकर लडऩा है और कोरोना के खिलाफ लड़ाई हम तभी जीत सकते है जब हम प्रशासन और पुलिस की बातों को गंभीरता से लेगें। सिख युवकों की टीम द्वारा नीलम चौक, एनआईटी पुलिस थाने के पास और बादशाह खान चौक पर खड़े पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।