Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 अप्रैल टीम विजय प्रताप का सहायता अभियान लगातार जारी है रविवार को टीम विजय प्रताप ने हजारों लोगों को खाना खिलाया एवं 150 परिवारों तक राशन पहुंचवाया। टीम विजय प्रताप ने बडख़ल विधानसभा के नेहरू कॉलोनी, नवादा कॉलोनी, कल्याणपुरी झुग्गी, जमाई कॉलोनी, दयालनगर, खोरी में 1000 लोगों को खाने के पैकेट बंटवाए एवं एनआईटी तथा भूड कॉलोनी में बलबीर सरपंच पिंगौर की मदद से 150 परिवारों तक राशन पहुंचाया। टीम विजय प्रताप द्वारा लॉकडाउन के तहत गरीब एवं असहायों के लिए चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है और अभी तक बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के हजार से भी अधिक परिवारों तक वह मदद पहृुंचा चुके हैं। इसके लिए उनकी टीम पूरी तरह प्रयासरत्त है और सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए लोगों को राशन ही मुहैय्या नहीं करा रहे बल्कि खाना भी वितरित कर रहे हैं। लॉकडाउन लगने के बाद से ही टीम विजय प्रताप लगातार सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। समस्त बड़खल विधानसभा क्षेत्र में सर्वे करके वह उन लोगों तक राशन मुहैया करा रहे हैं, जिनको वास्तव में सहायता की आवश्यकता है। इस मौके पर उन्होंने टीम के कार्यकर्ताओं सुल्ली, राहुल सरदाना, रविन्द्र भड़ाना, मनोज भड़ाना, मयन भड़ाना आदि ने अनेक क्षेत्रों में लोगों के पास जाकर खाने के पैकेट मुहैया कराए।