Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 अप्रैल। टीम विजय प्रताप का राशन वितरण अभियान लगातार जारी है और बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के लोगों तक खाना एवं सूखा राशन भिजवाया जा रहा है। रविवार को टीम विजय प्रताप के सदस्यों सुल्ली, राहुल सरदाना, रविन्द्र भड़ाना, मनोज भड़ाना, मयन भड़ाना आदि ने बडख़ल विधानसभा के अनेक क्षेत्रों में जाकर खाने के पैकेट मुहैया कराए। उन्होंने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के दयालनगर, खोरी, एकता नगर, जमाई कॉलोनी, एनआईटी, बडख़ल, कल्याणपुरी, ए सी नगर में 1000 पैकेट खाना एवं 100 परिवारों को राशन वितरित किया। इसके अतिरिक्त 100 खाने के पैकेट शारदा फाउंडेशन को दिए गए। विजय प्रताप ने कहा कि लॉक डाउन पीरियड को आज एक माह से भी ज्यादा का समय हो गया है। ऐसे में मजदूर वर्ग, दिहाड़ीदार परेशान हैं और रोजी-रोटी को मोहताज हैं। इनकी मदद करना हमारा फर्ज है, हम सबको इनकी मदद के लिए प्रयास करने चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन से भी अपील की, कि ऐसे लोगों की पहचान कर जो आज परेशानी में हैं, उनको खाने-पीने के संसाधन मुहैया कराएं।