Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 मई टीम विजय प्रताप ने मंगलवार को एन.एच.1 स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कर्मियों को सम्मानित किया और उनको स्टेमिना बढ़ाने के लिए ग्लुकोज के पैकेट वितरण किए। रविन्द्र कुमार एवं साहिल कथूरिया ने बैंककर्मियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और उनको कोरोना के योद्धा बताया। कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने कहा कि आज जिस प्रकार से पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी दिन-रात लोगों की सेवा में कार्य कर रहे हैं, उसी प्रकार बैंककर्मी एवं मीडियाकर्मी लोगों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसलिए इनका उत्साहवर्धन किया जाना आवश्यक है, ताकि ये अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे सकें। इसके अतिरिक्त टीम विजय प्रताप ने मंगलवार को बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के दयालनगर, खोरी, एकता नगर, जमाई कॉलोनी, बडख़ल, नेहरू कॉलोनी, कल्याणपुरी, नवादा कॉलोनी एवं ए.सी. नगर में लगभग 1700 लोगों को खाना वितरित किया एवं बडख़ल व एनआईटी में 50 परिवारों को राशन भिजवाया। टीम विजय प्रताप द्वारा बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद एवं मजदूरों की सहायता के लिए चलाया जा रहा राशन वितरण अभियान लगातार जारी है और जब तक लॉकडाउन पीरियड रहेगा उनकी मदद लोगों तक पहुंचती रहेगी। लगभग डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय से लागू लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूर वर्ग खाने एवं राशन के लिए मोहताज हो गया है। जिसके चलते टीम विजय प्रताप ने समस्त बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों कों राशन भिजवाने का जिम्मा उठाया है। इसके अलावा टीम के सदस्य सोशल डिस्टेंसिंग एवं मॉस्क का प्रयोग करते पूरी तरह से हाइजैनिक खाने का वितरण प्रतिदिन हजारों लोगों को कर रहे हैं। टीम विजय प्रताप के सदस्य वार्ड नं. 16 के पार्षद एडवोकेट राकेश भड़ाना, सुल्ली, राहुल सरदाना, रविन्द्र भड़ाना, मनोज भड़ाना, मयन भड़ाना आदि अलग-अलग स्थानों पर जाकर खाने के पैकेट वितरित कर रहे हैं।