Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 9 अप्रैल टीम विजय प्रताप पिछले 11 दिनों से लगातार बडख़ल विधानसभा क्षेत्र मेंजाकर लोगों को राशन सामग्री पहुृंचानें एवं खाने की व्यवस्था करने काकाम कर रही है। लॉकडाउन अवधि के चलते अपने घरों पर रहने कोमजबूर जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने का कार्यनिरंतर रूप से किया जा रहा है। वीरवार को टीम विजय प्रताप ने नेहरूकॉलोनी एवं कल्याणपुरी में तकरीबन 600 लोगों को खाना वितरित किया।इसके अलावा पाली क्रेशर जोन में 150 परिवारों को राशन भिजवाया तथाएनआईटी में 30 परिवारों को राशन दिया। इसके अतिरिक्त नेहरूकॉलोनी, डबुआ कॉलोनी पुलिस चौकी के पास टीम विजय प्रताप ने खाने के250 पैकेट बांटे। विजय प्रताप ने इस अभियान की शुरूआत में कहा था कि समस्तबडख़ल विधानसभा क्षेत्र में वो हर घर में राशन सामग्री पहुंचाने का कामकरेंगे और किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। अपने इसी उद्देश्य कीपूर्ति के लिए उनकी टीम दिन-रात लोगों तक राशन वितरित करने का कामकर रही है। क्षेत्र में जगह-जगह लोगों को चिन्ह्ति कर राशन सामग्री पहुंचाईजा रही है। जहां से भी उनको लोगों को खाने एवं राशन की मांग आतीहै, उनकी टीम तुरंत मौके पर जाकर सभी सामान मुहैया कराती है। विजयप्रताप ने इस भयंकर महामारी के दौर से निपटने के लिए लोगों को अपनेघरों में रहने और पूर्ति सावधानियां बरतने की भी सलाह दी। सोमवारको टीम विजय प्रताप के सुल्ली, मनोज भड़ाना, कालू, राहुल सरदाना आदि नेमिलकर लोगों को राशन पहुंचाया।