Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 अप्रैल। लगभग एक महीने से लगातार जारी अभियान के तहत विजय प्रताप ने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के करीब 16 हजार से भी अधिक घरों तक राशन पहुंचा दिया है। इसके अतिरिक्त टीम विजय प्रताप प्रतिदिन हजारों लोगों को खाने के पैकेट बांट रही है और 100 लोगों को खाना शारदा फाउंडेशन को बांटने के लिए दिया जा रहा है। टीम विजय प्रताप ने सोमवार को दयालनगर, एकता नगर, कल्याणपुरी, नेहरू कॉलोनी, जमाई कॉलोनी एवं ए सी नगर में 100 परिवारों को राशन भिजवाया एवं तकरीबन 1200 खाने के पैकेट लोगों को वितरित किए। विजय प्रताप ने लोगों से आह्वान किया कि इस कठिन दौर मे अपने घरों में रहते हुए सरकार के निर्देशों का पालन करे। इसी में आपकी सुरक्षा है और आपकी भलाई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें जाति-धर्म से बढकऱ मानवता के सिद्धांतों का पालन करते हुए विजय प्राप्त करनी है। हमें यकीन है कि हमारी मानसिक मजबूती एवं आपसी ताकत इस कोरोना बीमारी को भारत से बाहर भगाने में कामयाब सिद्ध होगी। इस मौके पर उन्होंने प्रशासन से कंटेनमेंट जोन में आ रहे लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात की। उन्होंने जिला प्रशासन से ऐसे क्षेत्रों में बिजली, पानी के अलावा खाने-पीने के संसाधन मुहैया कराने की मांग भी की। टीम विजय प्रताप के सुल्ली, राहुल सरदाना, रविन्द्र भड़ाना, मनोज भड़ाना, मयन भड़ाना आदि ने बडख़ल विधानसभा के अनेक क्षेत्रों में जाकर खाने के पैकेट मुहैया कराए।