Connect with us

Faridabad NCR

मानव रचना विश्वविद्यालय में आयोजित TEDx MRU ने नेतृत्व के नए आयाम प्रस्तुत किए

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 31 जनवरी। मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU) ने सफलतापूर्वक अपना पहला TEDx MRU इवेंट आयोजित किया, जिसका विषय था “फ्रॉम ब्यूरोक्रेट्स टू बाइट्स – भविष्य के नेतृत्व की नई परिभाषा”, जहां विचार नेतृत्वकर्ता और बदलाव लाने वालों ने अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए। इस आयोजन में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें उद्योग, शिक्षा और उच्च शिक्षण संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल थे।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि डॉ. एन.सी. वाधवा, महानिदेशक, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (MREI) ने नेतृत्व की दूरदृष्टि और उसके प्रभाव पर प्रकाश डाला। श्री राजीव कपूर, प्रबंध निदेशक और सीईओ, MREI; प्रो. (डॉ.) दीपेंद्र कुमार झा, कुलपति, MRU; प्रो. (डॉ.) संगीता बंगा, प्रो-वाइस चांसलर, MRU; और श्री रमेश नायर, रजिस्ट्रार, MRU भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

प्रो. (डॉ.) दीपेंद्र कुमार झा ने कहा, “TEDx MRU जैसे मंच जिज्ञासा जगाते हैं, नवाचार को प्रेरित करते हैं और आलोचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करते हैं। विभिन्न दृष्टिकोणों के साथ बातचीत करके प्रतिभागियों को नेतृत्व और डिजिटल युग में प्रभावशाली परिवर्तन लाने की प्रेरणा मिलती है।”

श्री राजीव कपूर ने साझा किया, “नई पीढ़ी के नेताओं के साथ बातचीत करना बेहद प्रेरणादायक रहा। उनकी ऊर्जा और विचारशीलता भविष्य के नेतृत्व को एक नया आयाम देंगे। यह आयोजन अनुभवात्मक शिक्षा और ज्ञान-साझा करने की शक्ति को दर्शाता है।”

स्पीकर्स की विविध सूची ने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए। श्री अमित पांडे, सीईओ, ओरिएंट केबल्स ने पेशेवर सफलता और व्यक्तिगत खुशी के संतुलन पर चर्चा की। श्री सार्थक मित्तल, चेयरमैन एवं सीईओ, मित्तल अलायंस ने अपनी उद्यमशीलता यात्रा और दृढ़ता के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री हिमांशु सक्सेना, ग्रोथ लीड, डेवडायनेमिक्स एआई, ने बताया कि किस तरह प्रभावी कहानी कहने से संचार और विश्वास मजबूत होता है।संचार में कहानी कहने की शक्ति पर बात की। डॉ. महिमा बक्शी, मैटरनल चाइल्ड कोच और बर्थिंग नैचुरली की संस्थापक, ने नेतृत्व में सहयोग, जिज्ञासा और साहस की भूमिका को रेखांकित किया।

श्री के.के. भगचंदानी, संस्थापक और सीईओ, केकेबी.वर्क्स एवं एंपायरियन लाइफसाइंसेज इंक., ने प्राचीन ज्ञान और आधुनिक नेतृत्व सिद्धांतों को जोड़ा। सुश्री शीना सिंघानिया, संस्थापक, प्रोजेक्टकेकबायशीना, ने जुनून को व्यावसायिक सफलता में बदलने की प्रेरणा दी। श्री अंगद तलवार, सह-संस्थापक, कॉसआईक्यू, ने अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर सफलता पाने के महत्व को समझाया। लेफ्टिनेंट कमांडर गौरव सैनी, भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी और अमेरिकन एक्सप्रेस में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ, ने सैन्य और कॉर्पोरेट नेतृत्व के बीच समानताओं पर चर्चा की। सुश्री अनीला बंसल, सीईओ एवं संस्थापक, पहचान मीडिया ग्रुप और पहचान एनजीओ, ने अपने बदलाव के सफर और दूसरों को सशक्त बनाने के अनुभव साझा किए।

डॉ. परनीता ढलवाल, निदेशक, इनक्यूबेशन, MRU, ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “TEDx MRU ने नेतृत्व पर एक नई चर्चा की शुरुआत की है। यह अगली पीढ़ी के नेतृत्वकर्ताओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

इस आयोजन की सफलता में सुश्री अनु प्रिया शर्मा, डॉ. जे.पी. शर्मा, डॉ. रंजना जैन, और समर्पित छात्रों की टीम की अहम भूमिका रही, जिन्होंने पूरी मेहनत से इस आयोजन को प्रभावशाली बनाया। उनके प्रयासों ने विचार-विमर्श को सार्थक बनाया, जिससे TEDx MRU, मानव रचना विश्वविद्यालय में नेतृत्व और नवाचार के लिए एक प्रेरणादायक पहल के रूप में स्थापित हुआ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com