Faridabad NCR
उत्साह और उल्लास पूर्वक मनाया तीज का त्यौहार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 अगस्त। एसडीएम अपराजिता ने तीज का त्यौहार भारतीय प्राचीन संस्कृति का वर्ष का प्रथम त्यौहार का शुभारंभ किया गया था, जिसका समापन वयोवृद्ध महिला द्वारा किया गत देर सायं किया गया।
तीज का त्यौहार चालू वित्त वर्ष का पहला त्यौहार होता है। इस त्यौहार पर भारतीय संस्कृति के अनुसार महिलाएं श्रंगार करके झूला झुलते हैं।
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में महिला स्वंय सहायता समूह के सदस्यो की सहभागिता से 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लोक महोत्सव तीज त्यौहार का आयोजन जिला के उपमण्डल स्तर पर तीन गांवों पाखल, अरुआ तथा कावरा
कलां में किया गया था।
इन गांवो में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए सामान ग्रामवासियों के लिए इनमें झूलें, पींग,हस्तशिल्पियों के स्टाल, खाने के स्टाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सजावटी सामान की दुकानें भी सज्जाई गई थी।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी शिवम तिवारी एवं सभी स्टाफ अपना सहयोग दिया।