Connect with us

Faridabad NCR

तेजप्रकाश भारद्वाज ने थामा कांग्रेस का हाथ

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कदावर ब्राहमण नेता तेजप्रकाश भारद्वाज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडा की सरपरस्ती में कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के प्रदेष अध्यक्ष उदयभान भी मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने तेजप्रकाश भारद्वाज को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया तथा सकारात्मक संकेत दिया। हालांकि इस बात के संकेत दिसबंर मास में ही लग गए थे जब उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के कदावर नेता हरीश रावत उनके निवास स्थान पर पहुंचे थे। उस वक्त तेजप्रकाश भारद्वाज ने इसे एक पारिवारिक सबंध बताया था। पृथला क्षेत्र में कांग्रेस के पास कोई मजबूत ब्राहमण चेहरा नहीं था। लेकिन अब तेजप्रकाश भारद्वाज के कांग्रेस में आने के बाद से वह कमी पूरी हो गई जिससे पृथला क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। आपको बता दें तेजप्रकाश भारद्वाज इस बात का ऐलान पहले ही कर चुके हैं कि वह 2024 में विधानसभा का चुनाव लडेंगे। इससे इतना तो तय है कि पृथला क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट की दौड में वह भी शामिल रहेंगे। यहां आपको यह भी बता दें कि पृथला क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे रघुबीर सिंह तेवतिया लगातार दो बार चुनाव हार चुके हैं। ऐसे में 2024 के विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस पार्टी नान जाट चेहरे को चुनावी समर उतारेगी तो तेजप्रकाश भारद्वाज के लिए कांग्रेस की टिकट पाना काफी आसान हो जाएगा। आपको बता दें कि तेजप्रकाश भारद्वाज उस वक्त जिला फरीदाबाद ब्राहमण सभा के अध्यक्ष रह चुके हैं तब जिला पलवल भी फरीदाबाद का हिस्सा हुआ करता था। परिणामस्वरूप तेजप्रकाश भारद्वाज बदरपुर बार्डर से लेकर होडल बार्डर तक लोगों के लिए चित परिचित चेहरा हैं। ऐसे में अगर कांग्रेस पार्टी ने तेजप्रकाश भारद्वाज को पृथला क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बना दिया तो फरीदाबाद व पलवल की अन्य 8 सीटों पर भी कांग्रेस को फायदा मिलेगा। तेजप्रकाश भारद्वाज ने जिला फरीदाबाद ब्राहमण सभा का अध्यक्ष रहते हुए 36 बिरादरी के प्रति आपसी सद्भाव बनाने के लिए काफी काम किया था जिसके चलते उनकी सर्वसमाज में अच्छी पैठ मानी जाती है। अभी तक तेजप्रकाश भारद्वाज बिना झंडी व बिना डंडी के लोगों के बीच सक्रिय थे, लेकिन अब वह कांग्रेस की झंडी व डंडी के साथ कांग्रेस की नीतियों के साथ पृथला क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचेंगे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com