Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 जुलाई। आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा बडखल विधानसभा क्षेत्र का संयोजक बनाये जाने पर तेजवंत सिंह बिट्टू का आज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया।
इस मौके पर अपनी नियुक्ति पर तेजवंत सिंह (बिट्टू) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, दक्षिण हरियाणा जोन अध्यक्ष आरएस राठी, जिला अध्यक्ष धर्मवीर भडाना का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि वे पार्टी को मजबूत करने व पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी लगन से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे नयी ऊर्जा व जोश के साथ पार्टी हित में कार्य करेंगे और आने वाले समय में पार्टी को और मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे, जो जिम्मेदारी उनको दी गई है, वे उसका पूरी ईमानदारी एवं सच्चाई के साथ पालन करेंगे।
इस मौके पर जिला प्रवक्ता सुनील ग्रोवर, संयुक्त सचिव एडवोकेट डीएस चौहान, बिन्नू वर्मा, वरुण जोशी, सुरेश अग्रवाल, सुजीत कुमार, इशांत कुमार, वरुण वर्मा, अतुल गोयल, राजू वर्मा, आशीष गोयल, वरुण जोशी, हरदीप अत्री, जितेंद्र भाटी, सुरेश चंद अग्रवाल, कृष्ण अग्रवाल, हर्ष गुलाटी, संजय चौधरी तथा शम्मी चावला आदि कार्यकर्ताओं ने तेजवंत सिंह बिट्टू का बडखल विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष बनाये जाने पर फूलमालाओं से स्वागत किया और उन्हें पार्टी को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।