Faridabad NCR
आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर लोगों की हत्याएं कर किया मानवता को शर्मसार : राजेश भाटिया

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 28 हिन्दुओं की नृशंस हत्या को लेकर फरीदाबाद के व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। तिकोना पार्क स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय पर प्रधान राजेश भाटिया की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक हुई, जिसमें इस आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। इस दौरान राजेश भाटिया सहित अन्य व्यापारियों ने दो मिनट का मौन रखकर व कैंडल इत्यादि जलाकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर जिस प्रकार से लोगों की हत्याएं की है, उसने मानवता को शर्मसार करने का काम किया है, ऐसे आतंकियों के खिलाफ सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि इस प्रकार के हमले का दुस्साहस करने से पूर्व आतंकी दस बार सोचे। भाटिया ने आगे कहा कि सोमवार को सभी व्यापारी मिलकर डीसी साहब को ज्ञापन देगे।
वहीं जवाहर कालोनी मार्किट के प्रधान नीरज भाटिया, लोहामंडी नेहरू ग्राउंड के प्रधान सीपी कालरा, एन.एच.-5 मार्किट के प्रधान तिलक भाटिया, ओल्ड फरीदाबाद मार्किट प्रधान नीरज मिगलानी आदि ने भी संयुक्त रुप से इस घटना की निंदा की और सरकार से मांग की कि आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए इन्हें मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। चावला कालोनी बल्लभगढ़ मार्किट प्रधान जितेंद्र भारद्वाज, सराय मार्किट प्रधान सुशील गोयल , पर्वतीया कालोनी मार्किट प्रधान राममेहर, न्यू प्रेस कालोनी मार्किट प्रधान सुनील तंवर, हार्डवेयर एसो. के प्रधान मनीष अदलक्खा, महासचिव बंसीलाल कुकरेजा, फरीदाबाद इलेक्ट्रिकल एसो. प्रधान डीसी शर्मा, हरीश भाटिया, तिकोना पार्क मार्किट प्रधान विक्की रतड़ा, बल्लभगढ़ के प्रधान बिट्टू पंजाबी, राजकुमार चौधरी, आई.एस. जैन, आर के मल्होत्रा, वासदेव अरोड़ा, सेक्टर-7 मार्किट के प्रधान राकेश विरमानी आदि ने कहा कि पहले पुलवामा और अब पहलगाम जैसे जख्म हिन्दुस्तान ने बहुत सहन कर लिए है, लेकिन अब सरकार को इनका मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए और पाकिस्तान से सभी रिश्ते खत्म करके कार्यवाही करनी चाहिए। वहीं व्यापारियों ने सरकार से इस हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के आश्रितों को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग रखी। इस सभा में दविंदर डंग, भरत कपूर, चुन्नीलाल खत्री, जेपी शर्मा, अमित नरूला, सचिन भाटिया, बंसीलाल कुकरेजा, गिरीश अदलखा, अमरजीत सिंह भाटिया, संदीप भाटिया, शैलेश मुंद्रा, मनीष अदलखा, आई एस जैन, मनोज भाटिया, डी सी शर्मा, नीरज, तुषार खत्री, रितेश समानी, सुशील शर्मा, गौरव बेहती, सुमित खंडेलवाल, नीरज मिगलानी, वासुदेव अरोड़ा, हरीश भाटिया, इकबाल सिंह दलाल, विशाल भाटिया, वीके सैनी, रमेश मक्कड़, मोहनलाल, अमित, सोनू गुप्ता, सुनील गोयल, रामनाथ, रवि नागपाल, संजय भाटिया 1D,रिंकल भाटिया, अमर बजाज, हरीश सेठी, अमनदीप सिंह, जितेन्द्र मौजूद रहे।