Faridabad NCR
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरोड़ा के 12वीं के विद्यार्थियों शानदार परीक्षा परिणाम लाकर अध्यापकों को दिया रिटर्न गिफ्ट

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 13 मई को कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किए गए जिसमें घरोड़ा स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर बाज़ी मारी। ह्यूमैनिटी वर्ग में कक्षा बारहवीं की तन्वी ने 96.8%, पलक ने 86% और करीना ने 85.2% अंक प्राप्त किये।
कॉमर्स वर्ग में कक्षा बारहवीं की ज्योति ने 83.6%, वरुण ने 78.2% और निशु ने 73.8% अंक प्राप्त किये।
विज्ञान वर्ग में कक्षा बारहवीं के तन्मय ने 86.8%, विवेक ने 81.2% और ध्रुव कुमार ने 81% अंक प्राप्त किये।
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100% अंक प्राप्त करते हुए सफलता अर्जित की। तन्वी ने टाइपोग्राफी और कंप्यूटर एप्लीकेशन में 100 अंक हासिल कर विशेष उपलब्धि हासिल की।
इस अवसर पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने सभी छात्रों को उनके परिश्रम व सफलता से पूरे क्षेत्र में नाम रोशन करने पर सराहना की और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरोड़ा के शिक्षकों व शिक्षिकाओं को भी बधाई और शुभकामनाएं दी।
प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा मलिक ने भी इस परीक्षा परिणाम को विद्यार्थियों और शिक्षकों के परिश्रम का परिणाम बताया तथा सभी उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामनाएं दी।