Connect with us

Faridabad NCR

महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 23वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह 10 दिसम्बर रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 नवम्बर। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद रजि0 के द्वारा 80 जोड़ों का 23वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह 10 दिसम्बर को हिन्दू रीति-रिवाज से किया जाएगा। प्रधान डा0 ब्रह्म प्रकाश गोयल ने बताया कि बारात अग्रसेन भवन सेक्टर-19 से दोपहर 2 बजे ओल्ड फरीदाबाद की मेन मार्केट से होती हुई सेक्टर-16ए  स्थित दशहरा मैदान फरीदाबाद में पहुंचेगी। बारात में दिल्ली से बुलाए गए कलाकार एवं लगभग 2 दर्जन बैंड बाजे, डीजे, अलग-अलग घोडिय़ों पर दूल्हे सवार होकर  बारात की शोभा बढ़ाएंगे। श्री गोयल ने बताया कि मीटिंग में तय हुआ है कि 80 जोड़ों के अलावा जिन परिवारों में  लोगों ने अपने बच्चों के संबंध रिश्ते तय कर रखे हैं और यदि वो सामूहिक विवाह में अपने बच्चों का विवाह करना चाहते हैं तो उनका भी विवाह 10 दिसम्बर को समिति द्वारा करवाया जाएगा।

श्री गोयल के अनुसार सेक्टर-16ए, दशहरा मैदान में सायं 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, जयमाला, फेरे व रंगीन रोशनियों का प्रबंध किया जाएगा। वहीं सभी दूल्हा- दुल्हन और बारातियों के लिए अलग-अलग पंडाल व फेरे की व्यवस्था की जाएगी। वहीं मनमोहक, अनूठे और अद्भुत सामूहिक जयमाला कार्यक्रम के साक्षी बनें। उन्होंंने बताया कि समिति को प्रशासन, दानदाताओं व जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है।

प्रधान डा. ब्रहम प्रकाश गोयल ने सभी नगर वासियों, समाज सेवकों, व्यापारियों,उद्योगपतियों व सभी माताओं-बहनों से अनुरोध है किया कि जो भी आप लोग कन्यादान के रूप में घर गृहस्थी का सामान, खाने के राशन का सामान, लडक़े-लडक़ी के कपड़े या किसी भी प्रकार के बर्तन आप देना चाहे तो समिति के कार्यालय में संपर्क करके कन्या दान का फल प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक अनिल गुप्ता, राजीव गोयल, प्रधान डॉ. ब्रहम प्रकाश गोयल, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  बलराज गुप्ता, लक्ष्मी नारायण, महासचिव भुवनेश्वर अग्रवाल, संजीव कुशवाहा, उप प्रधान  गिरीश मित्तल, गौरव अग्रवाल, एडवोकेट आर के गौड़, विनीत गर्ग, रज्जी गुप्ता, लोकेश गर्ग, अजय गर्ग, बी. के. अग्रवाल, विजय बंसल, जी. डी. गोयल,  सचिव प्रवीण अग्रवाल, बालकिशन मंगला, एडवोकेट प्रमोद गोयल, प्रहलादराम, सतपाल गुप्ता, मनोज कंसल, हेतराम कर्दम, हर्ष कुमार गर्ग, गोरव गुप्ता, पदमचंद, प्रचार सचिव मनीष शर्मा, पवन गर्ग, रामगोपाल आदि पदाधिकारियों ने मिलकर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर ली है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com