Connect with us

Faridabad NCR

मिलाप स्मृति भवन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर 3डी-42 एनआईटी फरीदाबाद का 48वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : मिलाप स्मृति भवन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर 3डी-42 एनआईटी फरीदाबाद का 48वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप सुमन बाला, मनोज नसावा, हरि कृष्ण गिरोटी, राजकुमार बोहरा, वेणुका विजय चौधरी, जसवंत सिंह, श्याम सुंदर कपूर, भारत अरोड़ा, सर0 परविंदर सिंह, राहुल अदलखा, गुलशन बग्गा, सुशील भाटिया, इशांत कथूरिया व अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस दौरान सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया गया इस हवन यज्ञ में पवन माटोलिया एवं उनके परिवार व अधिवक्ता तरुण भाटिया, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, अमर बजाज, आशीष अरोड़ा, जतिन गांधी एवं शिवम तनेजा आहुति डाली, वहीं उसके बाद श्री बाला जी व खाटू श्याम जी की चौकी का आरंभ विधायक सतीश फागना की धर्मपत्नी गीता फागना, संस्था के प्रधान डॉ राजेश भाटिया, विमल खंडेलवाल द्वारा जोत प्रचंड करके हुआ, जिसमें बालाजी महाराज एवं खाटू श्याम जी का गुणगान पवन लाडला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर के प्रधान डाॅ राजेश भाटिया ने कहा कि मनुष्य को आत्मिक शांति हेतु धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होना चाहिए, क्योंकि हमें अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में से परमात्मा की अराधना के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए मनुष्य के अंदर स्वच्छ विचार व श्रद्धा भावना जागृत होती है और उसे अच्छे कार्याे को करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा यह भवन 3 नंबर निवासी शिल्पी अरोड़ा (पत्नी नवीन अरोड़ा) ने अपने दादा स्वर्गीय श्री मिलापचंद जी की स्मृति में मंदिर संस्थान को भेंट में दिया था। इस मंदिर का नाम मिलाप चंद की स्मृति में मिलाप स्मृति भवन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर रखा गया है अंत में मंदिर के प्रधान ने सभी श्रद्धालुओं को आगामी 14 जून व 15 जून को मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद में स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल के वार्षिक उत्सव का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम के समापन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें कई सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस शुभ अवसर सोनू पंडित, मधु सुधन माटोलिया, राजकुमार माटोलिया, ललित शर्मा, विमल खण्डेलवाल, राकेश चुग, उप्पल जी, अंजलि माटोलिया, पुष्पा माटोलिया, संगीता माटोलिया, मेघा माटोलिया, प्रतीति माटोलिया, मिस्टर एवम मिसेज़ शाह, मनीष कुमार, राजेश भूदादरा, राजीव चावला, मीनू चावला, चंदर, शालिनी भीमराजका, जीतू कालरा, कमल कपूर, मोनू, मोहित, कोशल धीमान, प्रदीप भाटिया, हनी गेरा, डी.पी.सिंह, लाला पंडित, सुनीता चावला, नितिन शर्मा, प्रदीप भाटिया, सोनू खत्री, भव्य अरोड़ा, हनी गेरा, कौशल धीमन, एडवोकेट तरुण भाटिया, पारुल भाटिया, सुशील भाटिया, राजिंदर भाटिया, विमल खंडेलवाल, विशाल भाटिया, वैद भाटिया, पारस कथूरिया, अरविन्द शर्मा, रविंद्र गुलाटी, हरी कृष्णा वर्मा, दर्शन भाटिया शामिल रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com