Faridabad NCR
एनआई एक्ट के मामले मे फरार चल रहे आरोपी को पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी एनआईटी श्री नरेन्द्र कादयान के द्वारा आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सुरजकुण्ड की पुलिस टीम दयालबाग की टीम ने एनआई एक्ट के मामले मे फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम शशि प्रकाश है आरोपी उत्तराखंड के जिला देहरादून के गांव डाकपत्थर का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस टीम ASI हेमराज, HC प्रवीण कुमार व नवीन कुमार ने अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना से उत्तराखंड के समृद्धि कॉलोनी बलभद्रपुर से थाना सूरजकुंड के पीओ के मामले मे गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रोप्रटी डीलर का काम करता है। आरोपी ने फरीदाबाद में अपनी दो प्लोट शिकायत कर्ता को बेची थी। जिन पर कोर्ट में विवाद चल रहा था। आरोपी ने धोखे से प्लोट को बेच दिया था। आरोपी ने शिकायत करता को कोर्ट के आदेश पर दो चैक 6 लाख व 4.5 लाख रु के दिए थे। जो दोनो चैक बाउंस हो गए थे। आरोपी ने शिकायतकर्ता को 2.45 हजार रुपए दिए है। जो आरोपी अभी कोर्ट के द्वारा पीओ घोषित कर दिया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।