Faridabad NCR
पोक्सो के मामले में फरार चल रहे आरोपी को महिला थाना सेंट्रल की टीम ने बिहार से किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा के द्वारा अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए महिला थाना सेन्ट्रल प्रभारी गीता की टीम ने पोक्सो के मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम नितिश उर्फ दीपक है आरोपी मूल रुप से बिहार के बक्सर जिले के गांव चपटही का रहने वाला है। आरोपी करीब एक वर्ष पहले अपने मौसा के यहां फरीदाबाद में काम की तलाश में आया था। आरोपी की यहां पीडिता से दोस्ती हो गई। जिसने पीडिता के साथ मर्जी के खिलाफ संबंध बनाए। आरोपी के खिलाफ पीडिता के द्वारा थाना सेन्ट्रल में गृभवति होने के सम्बंध में शिकायत दी गई। शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी। पुलिस टीम को आरोपी का अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से बिहार का पता चला जिस पर थाना से L/SI शीला देवी, ASI अजय सिंह महिला सेन्ट्रल से HC प्रविन्द्र व सिपाही सुमित थाना ओल्ड से एक टीम नियुक्त की गई। आरोपी को पुलिस टीम ने आरोपी के पैतृक गांव से ही गिरफ्तार किया है। आरोपी को CJM जिला बक्सर बिहार के सम्मुख पेश करके 72 घन्टे का राहदारी रिमाण्ड प्राप्त करके आरोपी को फरीदाबाद लाया गया। आरोपी से पूछताछ के बाद लिगल की कर्रवाई करने के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।