Faridabad NCR
चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस चौकी सिकरोना की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी एनआईटी श्री नरेन्द्र कादयान के द्वारा अपराधिक मामलो में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा- निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सिकरोना टीम ने चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम वसीम उर्फ रफीक उर्फ रफ्ता है। आरोपी फरीदाबाद के धौज गांव का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से रैड कर गांव धौज से थाना सेक्टर-58 के चोरी के मामले में गिरफ्तरा किया है। आरोपी ने अपने साथी इकरामू उर्फ इक्कू के साथ मिलकर भैंस चोरी की वारदात को वर्ष 2017 के मई में अनजाम दिया था। दोनो आरोपियो को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपी जेल से जमानत पर आने के बाद अदालत में पेश नही हो रहा था। जिसके कारण आरोपी के खिलाफ उद्धघोषित अपराधिक की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान सोहना के सदर थाने के लूट व हत्या के प्रयाश के मामले का खुलासा हुआ है। आरोपी ने सोहना के सदर थाने के मामले में पीडित से गाये को जबरदस्ती देशी कट्टे से फायर करके ले जाने की कोशिश थी। हरियाणा पुलिस के सभी थानों को आरोपी के संबंध में सूचित कर दिया गया जिस किसी के मामले में आरोपी वांछित है। पुलिस चौकी सिकरोना से सम्पर्क कर सकता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।