Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि सेक्टर-29, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 23 सितम्बर को उसके खाता से 5-5 लाख के दो लेन देन हुए है जिसकी उससे कोई जानकारी नहीं है। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रकाश तुलसीदास (28) व दिलिप राजपुत (38) वासी गांव डेल जिला थरउ गुजरात को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आय़ा कि प्रकाश तुलसीदास खाताधारक जिसका खाता दिलिप राजपुत ने लेकर आगे ठगों को दे रखा था। आरोपी प्रकाश तुलसीदास B.A. पास है वही दीलिप 8वीं पास है। आरोपी प्रकाश तुलसीदास को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है और दिलिप राजपूत को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।