Views: 7
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में थाना सदर बल्लभगढ़ की पुलिस टीम ने 10 अक्टूबर को IMT बाईपास रोड पर मच्छगर गांव वासी एक व्यक्ति की हत्या करने के मामलें में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा एक ज्युनाइल को अभिरक्षा में लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नीरज वासी गांव मच्छगर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका भाई सतीश सेक्टर 68 स्थित सारफ इंडिस्ट्री में काम करता है। वह रोज कंपनी में जाता है, 10 अक्टूबर को भी कंपनी गया था परंतु घर नहीं आया, शाम को पता चला कि उसके भाई सतीश की नजदीक पावर हाउस IMT बाईपास रोड पर हत्या कर दी गई है। जिस शिकायत पर थाना सदर बल्लभगढ़ में हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सदर बल्लभगढ की टीम ने विकास(19) वासी गांव दयालपुर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है तथा एक किशोर को अभिरक्षा में लिया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विकास की सतीश के साथ कहासुनी थी। जिसका बदला लेने के लिए उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 10 अक्टूबर को IMT बाईपास रोड पर सतीश की हत्या कर दी। विकास ने सतीश पर रोड व अन्य ने पेचकस से हमला किया था। विकास ऑटो चलाता है। जिनको अधिक पूछताछ के लिए माननीय न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।