Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अबरार हुसैन (56) को पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 8 जुलाई को नाबालिक लड़की ने पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में दी शिकायत में बताया कि आमिर नाम के लड़के ने उसके साथ गलत काम किया था, जिस मामले में वह जेल में बंद था, इसी दौरान उसकी बहन नेहा ने शिकायतकर्ता के फोटो वीडियो लीक करने की धमकी देकर अपहरण कर उसको दिल्ली ले गई, जहां पर उसके साथ गलत काम किया गया। नेहा के पिता अबरार ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने कार्रवाई करते हुए अबरार हुसैन(56) वासी झंकार रोड कंझावला दिल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुछताछ में बताया कि दिल्ली के छावल स्थित अपने मकान पर उसने नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी।
मामले में बेटे आमिर व बेटी नेहा खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।