Faridabad NCR
शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी अग्रसेन चौकं की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 17 दिसम्बर। बता दे कि पुलिस चौकी अग्रसेन चौकं की पुलिस टीम 16 दिसम्बर को गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना आरोपी सुरेश वासी गांव अमरोली जिला पलवल हाल H.No. 110 तिख्रा कालोनी बल्लभगढ को गांव को नियर बालाजी मंदिर सैक्टर 2 बल्लबगढ फरीदाबाद से काबू किया है। आरोपी से 54 पव्वें बरामद किए गए है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ में शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने पूछताछ मे बतलाया वह पैसे कमाने की नियत से शराब बेचने के लिए लाया था। आरोपी के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।