Faridabad NCR
कंपनी के ड्राइवर ही निकले पैसे छीनने के आरोपी, तीन गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 15 मार्च को अवनीश तिवारी वासी ग्राम परनापुर उत्तरप्रदेश ने सीकरी पुलिस चौकी में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह एक निजी कंपनी में बतौर मैनेजर तैनात है इस कंपनी के वेयरहाउस से अलग-अलग जगह सामान लोड होकर जाता हैं।बिल के अनुसार सभी गाड़ियों के चालक वेयरहाउस में शाम को कंपनी के कैशियर को कैश जमा कराते है, 13 मार्च 2025 को रात्रि समय करीब 10 बजे ड्राईवर आकाश अपनी गाड़ी ऑफिस के सामने खड़ी करके रुपए जमा कराने के लिए जा रहा था तभी दो नकाबपोश लड़के मोटरसाइकिल पर आए और आकाश के हाथ से 1,22,200/- रुपए छीन कर भाग गए। जिसके बाद आकाश ने मुझे सारी बात बताई, जिस शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर- 58 में स्नैचिंग की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच AVTS सिकरोना की टीम ने मामले में शामिल तीन आरोपी आकाश वासी पलवल को प्याली मोड़ सीकरी से, आरोपी मोहन वासी जिला आरैया बिहार व दीपक वासी गौतमबुद्ध नगर को प्याली मोड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी आकाश वासी पलवल से वारदात के दौरान छीने गए पैसों में से ₹30000 बरामद किए। जिसकी पूछताछ व निशानदेही पर वारदात में शामिल अन्य मोहन व दीपक को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों ने पूछताछ में सामने आया कि तीनों उसी कंपनी में बतौर ड्राइवर काम करते है तथा उनके पास होली के त्यौहार के लिए पैसे नहीं थे जिस पर तीनों आरोपियों ने मिलकर वारदात की योजना बनाई।
आगे पूछताछ में बताया कि योजना के अनुसार मोहन सबसे पहले खाली गाडी लेकर ऑफिस पहुंचा, जिसके बाद वह तुरंत कंपनी से निकल कर दीपक से मिला तथा दोनों चेहरे पर नकाब बांधकर कंपनी के ऑफिस पहुचें, जहां से वो दोनों, आकाश से पैसे छीन कर फरार हो गए।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों की साजिश का भांडाफोड किया है, आरोपी आकाश को माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया वहीं आरोपी मोहन व दीपक को आगामी पुछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।