Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच एनआईटी ने मोहल्ले व कॉलोनियों में घुमने के बहाने घर में घुस कर मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी ज्योति उर्फ सुनील को गिरफ्तार किया।
आरोपी ने इसी वर्ष मार्च माह में जूता-चप्पल मरम्मत करने के बहाने घर के अंदर जाकर मोबाईल चोरी की थी। गृहस्वामी को उसके मोबाईल चोरी होने की बात पता चली तो उसने डबुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इसी माह 2 जुलाई को आरोपी ने पुनः किसी अन्य घर में पुरानी घटना को दोहराते हुए गृहस्वामी के मोबाईल पर अपना हाथ साफ कर दिया। आरोपी के विरूद्ध फिर प्राथमिकी दर्ज हुई। इस बार पुलिस के कड़े प्रयासों से आरोपी को तलाश कर हवालात तक पहुँचा दिया गया तथा आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाईल जब्त किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी ने चोरी की बात स्वीकारते हुए पुलिस को बताया कि वह डबुआ थानाक्षेत्र का रहने वाला है और मोहल्ले –कॉलोनियों में घुम-घुम कर मोची का काम करता है। इसी दौरान लोगों के घरों से मोबाइल फोन चुरा लेता था।
आरोपी ने बताया कि नशा करने के लिए पैसा नहीं होने के कारण वह चोरी करता है।
पुलिस ने पूछताछ पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।