Faridabad NCR
724 ग्राम सुल्फा सहित आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 25 दिसंबर। बता दे कि अपराध शाखा टीम 24 दिसंबर को गस्त पर थी गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से अपराध शाखा टीम ने सेक्टर 37 पल्ला रोड नजदीक हनुमान मंदिर से आरोपी महेंद्र सिंह को काबू किया है आरोपी से मौके पर 724 ग्राम सुल्फा बरामद किया गया है आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में नशा तस्करी की धारा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी महेंद्र उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के गांव अनुरोध पुर का रहने वाला है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आएगी आरोपी सुल्फा को किसी व्यक्ति से फरीदाबाद में बचने के लिए लाया था। जो सुल्फा बचने के बाद पैसे देता। आरोपी को मामले में अधिक पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।