Faridabad NCR
देसी कट्टे सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पवन (21) बिहार के लखीसराय जिले का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद की सुभाष कॉलोनी में रह रहा था जिसे अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान बल्लबगढ़ दशहरा ग्राउंड से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी बल्लभगढ़ में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हथियार रखने का शौकीन है और उसके खिलाफ इससे पहले भी हत्या का प्रयास की धाराओं के तहत 1 तथा अवैध हथियार के 3 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी कुछ समय पहले अवैध हथियार के मामले में जेल में बंद था जहां वह टेकचंद नाम के आरोपी के साथ रहता था। टेकचंद भी अपराधी किस्म का व्यक्ति है। जेल में पवन का टेकचंद के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। करीब 1 महीने पहले पवन जेल से बाहर आया था। पवन को डर था कि कहीं टेकचंद के साथ उसके झगड़े के चलते उस पर हमला न कर दे इसलिए करीब 15 दिन पहले वह हसनपुर, पलवल में किसी व्यक्ति से ₹7000 में देसी कट्टा खरीदकर लाया था। सोर्स आरोपी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसे पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।