Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी पर जान से करने की नीयत से गाड़ी चढाने के मामले में पुलिस चौकी टाउन नंबर 2 की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया सिपाही साद्दिक पुलिस चौकी KGP ने पुलिस चौकी टाउन नंबर 2 में दी अपनी शिकायत में बताया कि 3 अप्रैल को ट्रैफिक पुलिस की टीम मेट्रो मोड फरीदाबाद पर वाहन चैकिंग कर रही थी, तभी एक चालक बिना नंबर प्लेट व काले शीशो की गाड़ी तेज रफ्तार से ट्रैफिक पुलिस टीम की तरफ लेकर आया, जिसको चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो उसने गाड़ी धीमी करने की बजाय और तेजी से चेकिंग टीम की तरफ लाया जो सिपाही साद्दिक को टक्कर मारती हुई निकल गई। चालक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया उसके बाद भी गाड़ी चालक ने 3 बार गाड़ी पुलिस कर्मी पर चढ़ाने की कोशिश की गई। काफी देर पीछा करने के बाद आरोपी को फागना चौक फरीदाबाद से काबू किया है। जिसकी शिकायत पर थाना कोतवाली में जान से करने का प्रयास व अन्य धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी ने पूछताछ में बतलाया कि उसकी मोबाइल की दुकान है, 3 अप्रैल को वह अजरौंदा चौक से अपने घर डबुआ में जा रहा था। मेट्रो चौक के पास पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, उसकी गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं थी तथा ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई थी। जब ट्रैफिक कर्मचारी ने उसको रोकने की कोशिश की लेकिन उसने गाड़ी न रोककर टक्कर मार दी और वहां से भाग गया। पुलिस कर्मियों ने मोटरसाइकिल से उसका पीछा किया और उसको रुकवाने की कोशिश की तो फिर से उसने पुलिसकर्मी को टक्कर मारी। जिससे वारदात में प्रयोग गाड़ी को बरामद किया है।
आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।