Connect with us

Faridabad NCR

थाना सैक्टर 58 एरिया में बिजली के कंरट लगने से महिला की हुई मृत्यु के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दे की 03 नवम्बर को थाना सेक्टर-58 में कम्पनी के गेट के बाहर महिला के शव पडे होने की सूचना मिली जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर थाना पुलिस टीम पहुंची और SCENE OF CRIME TEAM प्रभारी डॉ मनीषा ने अपनी टीम के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना किया। मामले में डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तह थाना सेकटर-58 प्रभारी अनूप सिह की टीम ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तारी किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि थाना पुलिस ने मृतिका के पती ताहिर ने अपनी शिकायत में बताया कि वह टैन्ट हाउस में वेटर का काम करता है तथा उसकी पत्नी शबनम(29) कबाड बिनने का काम करती है। रोजना की तरह कबाड बिनने के लिए गई थी लेकिन घर नही आई। ताहिर को सूचना मिली की उसकी पत्नी मृत अवस्था में सेक्टर-58 की एक कम्पनी के गेट के पास पडी है। जिसने पहुंचकर मृत अवस्था मे पत्नी को देखा, पुलिस को सुचना दी। ताहिर की शिकायत पर अनजान व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश, फिरोजाबाद के गांव द्वारकापुरी के रहने वाले अशोक(38) को समय पुर चुंगी राजीव कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी फरीदाबाद में वर्ष 2012 से राजीव कॉलोनी में रह रहा है और सेक्टर-58 में कम्पनी के पास चाय की दुकान है । इसके अलावा वह कम्पनियो से कबाडा भी खरीद लेता है। अभी कुछ दिन पहले एक कम्पनी से कबाड़ के रूप मे तार खरीदे थे। यह तार कोई चोरी ना करे इसलिय चाय की दुकान बन्द करके घर जाते समय तारों में करंट छोड देता था। महिला ने कबाड़ के रूप में तार बिन्ने की कोशिश की और करंट के लगने से उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी को थाना सै० 58 सब इंस्पेक्टर यशपाल की टीम ने मामले में गहनता से पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com